नई दिल्ली, नवसत्ता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन जाने वाले हैं. पीएम के इस दौरे के लिए तैयारियां जोरों से चल रही है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा इटली में जी-20 सम्मेलन में उनके हिस्सा लेने के साथ ही होगा. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इन दौरों को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के ग्लासगो में आयोजित संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के शुरुआत में ही भाग लेंगे. सीओपी26 के नाम से जाना जाने वाले इस जलवायु सम्मेलन का आयोजन 31 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी भी एक या दो नवंबर को जलवायु सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं.
ब्रिटेन दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली जाएंगे. रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन 30-31 अक्टूबर को हो रहा है. प्रधानमंत्री जी-20 सम्मेलन के बाद वही से ब्रिटेन के लिए रवाना हो जाएंगे. कोरोना काल के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा विदेश दौरा होगा. इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की आजादी के 50वीं सालगिरह में भाग लेने के लिए ढाका और दूसरी जगहों पर गए थे. पिछले महीने प्रधानमंत्री ने अपने अमेरिकी दौरे में राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की थी, क्वाड समिट में हिस्सा लिया था और संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित किया था.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. वह बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में भी अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं. प्रधानमंत्री के तौर पर प्रधानमंत्री अब तक सात बार अमेरिका जा चुके हैं. उनका पहला दौरा 2014 में था. बतौर प्रधानमंत्री यह उनका पहला दौरा था और उन्होंने मैडिसन स्क्वायर में भाषण भी दिया था. इसके बाद वह 2015, 2016, 2017 और 2019 में भी अमेरिका जा चुके हैं.