Navsatta
खास खबरचुनाव समाचारराजनीतिराज्य

भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, VARUN GANDHI व मेनका लिस्ट से बाहर

लखनऊ,नवसत्ता : उत्तर प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की. इस राष्ट्रीय कार्यसमिति में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ मुरली मनोहर जोशी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह नितिन गडकरी, राज्यसभा में सदन के नेता केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हैं. खास बात तो यह है कि वरूण गांधी (VARUN GANDHI) व मेनका गांधी को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद वरुण गांधी लगातार योगी और मोदी सरकार पर हमलावर हैं. जिसकी वजह से वरूण व मेनका गांधी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

राष्ट्रीय कार्यसमिति में 50 विशेष आमंत्रित और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य होंगे. इनमें मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, विभिन्न विधानसभा एवं विधान परिषद में विधायक दल के नेता, पूर्व उप-मुख्यमंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी/सह प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष शामिल हो गए हैं.

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कुल 309 सदस्य घोषित किए गए हैं. इस बार मेनका गांधी का नाम कार्यकारिणी में नहीं है. रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, हर्षवर्धन का नाम शामिल है. वहीं इस सूची में पार्टी के सभी पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष, सभी प्रवक्ता, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष शामिल किए गए हैं.

संबंधित पोस्ट

पेगासस मामला: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से दस दिन के भीतर मांगा जवाब

navsatta

बसपा से निष्कासित विधायक के सपा में शामिल होने की अटकलें तेज़

navsatta

गावों के लिए पर्यटन स्थल सरीखे होंगे अमृत सरोवर

navsatta

Leave a Comment