अमरोहा/हापुड़,नवसत्ता : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पितृ विसर्जन अमावस्या (PITRA VISARJAN AMAVASYA) के मौके पर बृजघाट और अमरोहा के तिगरी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे नेशनल हाईवे और गजरौला से तिगरी धाम मार्ग पर भीषण जाम लग गया. श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू होते ही पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम हो गई. हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. वहीं तमाम श्रद्धालु पितृ अमावस्या पर गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से स्नान घाटों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
बताया जा रहा है कि पितृ विसर्जन अमावस्या को लेकर बृजघाट में हाईवे पर देर रात से ही भीषण जाम लगा है. हाईवे पर कई किलोमीटर लंबी लाइनों के साथ संपर्क मार्गों पर भी भयंकर जाम होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कई घंटे से श्रद्धालु जाम में फंसे हैं. दरअसल, देर रात से ही पितृ विसर्जन व दूसरे धार्मिक कर्मकांडों के कारण बड़ी संख्या में ब्रजघाट श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. जिसके कारण भीषण जाम लगने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.