Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशविदेश

उड़ान सेवा फिर से शुरू करने की तालिबान ने जताई इच्छा

काबुल,नवसत्ता : तालिबान सरकार ने उड़ान सेवा को फिर शुरू करने के लिए भारत को खत लिखा है. जानकारी के मुताबिक, यह खत 7 सितंबर को अफगानिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के कार्यवाहक मंत्री हमीदल्लाह अखुनजादा ने भारत के नागरिक उड्डयन के महानिदेशक अरुण कुमार को लिखा है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस खत पर विचार कर रहा है.

बता दें कि भारत ने काबुल के लिए अपनी सभी तरह की उड़ानों पर 15 अगस्त को प्रतिबंध लगा दिया था. अखुनजादा ने डीजीसीए को लिखा, जैसा आपको हाल ही में अच्छी तरह से सूचित किया गया है, काबुल एयरपोर्ट को अमेरिकी फोर्सेस ने नुकसान पहुंचाया था और उसे निष्क्रिय कर दिया था. लेकिन हमारे दोस्त कतर के टेक्निकल सपोर्ट से इस एयरपोर्ट को एक बार फिर चालू कर दिया है. इस संबंध में एक एयरमैन को नोटिस 6 सितंबर, 2021 को जारी किया गया था.

संबंधित पोस्ट

पंजाबी फिल्म ‘मैं वियाह नहीं करोना तेरे नाल’ 4 मार्च को होगी रिलीज

navsatta

बीजेपी ने सपा व कांग्रेस को दिया झटका, अखिलेश यादव के मौसा प्रमोद गुप्ता हुए भाजपाई

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 12 अप्रैल 2021

navsatta

Leave a Comment