Navsatta
अपराधखास खबरदेशराज्य

राजस्थान: परीक्षार्थियों से भरी वैन और ट्रेलर की भिड़ंत, छह की मौत

जयपुर,नवसत्ता : राजस्थान के चाकसू में रीट परीक्षार्थियों से भरी वैन और ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में ईको वैन के चालक समेत 6 परीक्षार्थियों की मौत हो गई है. ईको वैन में 5 अन्य लोग घायल हुए है. घायल परिक्षार्थियों को महात्मा गांधा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

हादसा उस समय हुआ जब ईको वैन बेकाबू होकर ट्रेलर में जा घुसी. वैन में करीब 11 लोग सवार थे. जिसमें 6 परीक्षार्थियों की मौत हो गई है. 5 अन्य लोग घायल बताये जा रहे हैं. चाकसू एनएच-12 पर निमोडिया कट के पास ये हादसा हुआ. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया.

शवों को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया गया है. सभी परीक्षार्थी बारां जिले के आसपास के बताए जा रहे हैं. सभी परीक्षार्थी सीकर में परीक्षा देने के लिए रवाना हुए थे. वहीं चाकसू पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाने ले आई है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

संबंधित पोस्ट

जियो यूजर्स ने रचा इतिहास, एक महीने में उड़ा डाला 10 अरब जीबी डेटा

navsatta

Jharkhand: झामुमो नेता की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

navsatta

अब 31 अक्तूबर को योगी के गढ़ में डंका बजाएंगी प्रियंका

navsatta

Leave a Comment