Navsatta
खास खबरदेशफाइनेंसव्यापार

सेंसेक्स ने रचा इतिहास, पहली बार हुआ 60 हजारी

नई दिल्ली,नवसत्ता : भारतीय शेयर बाजार रॉकेट की तरह आगे बढ़ रहा है. 60 हजार के पार होकर सेंसेक्स ने इतिहास रच दिया है. इससे पहले गुरुवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। बाजार में अभी भी शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इससे निवेशकों को मोटा मुनाफा हुआ है।

इस तेजी में रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस जैसी कंपनियों का प्रमुख योगदान रहा है. सुबह के 11.35 बजे सेंसेक्स 317 अंकों की तेजी के साथ 60203 के स्तर पर और निफ्टी 83 अंकों की तेजी के साथ 17906 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

सेंसेक्स को 1,000 अंक से ऐतिहासिक 60,000 के स्तर तक पहुंचने में 31 साल से थोड़ा अधिक समय लगा. सूचकांक 25 जुलाई 1990 को 1,000 अंक पर था और चार मार्च 2015 इसने 30,000 अंक के स्तर को छुआ. सेंसेक्स को 30,000 अंक का स्तर छूने में 25 साल लग गए. इसके बाद छह साल में सेंसेक्स 30,000 से बढ़कर 60,000 के स्तर पर पहुंच गया.

कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 में शेयर बाजार क्रैश कर गया था. उसके बाद दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लिक्विडिटी इंफ्यूजन किया. एक्सेस लिक्विडिटी के कारण शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ लिया. सेंसेक्स ने इतिहास में पहली बार 50 हजार का आंकड़ा 21 जनवरी 2021 को छुआ. उसके बाद केवल 8 महीने में इसने 60 हजार का स्तर भी छू लिया और इस समय वहां बरकरार भी है.

इससे पहले 3 फरवरी को सेंसेक्स पहली बार 50,000 अंक के पार बंद हुआ. 5 फरवरी को दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 51,000 अंक के पार हुआ. 8 फरवरी को सेंसेक्स पहली बार 51,000 अंक के पार बंद हुआ. 15 फरवरी को सेंसेक्स 52,000 अंक के पार हुआ. 22 जून को सेंसेक्स पहली बार दिन में कारोबार के दौरान 53,000 अंक के पार पहुंचा. 7 जुलाई को सेंसेक्स पहली बार 53,000 अंक के पार बंद हुआ.

सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 4 अगस्त को पहली बार 54,000 अंक के पार हुआ और उसके बाद 13 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 55,000 अंक के पार बंद हुआ. 18 अगस्त को पहली बार सेंसेक्स 56 हजार के पार पहुंचा और उसके बाद 24, 25,26 अगस्त को कारोबार के दौरान लगातार 56 हजार के पार पहुंचा लेकिन 27 अगस्त को पहली बार 56 हजार के पार बंद हुआ.

31 अगस्त को पहली बार सेंसेक्स 57 हजार के पार पहुंचा और बंद भी हुआ. 3 सितंबर को सेंसेक्स पहली बार 58 हजार के पार पहुंचा और बंद भी हुआ. 16 सितंबर को पहली बार यह 59 हजार के पार पहुंचा और बंद भी हुआ. 24 सितंबर को सेंसेक्स पहली बार 60 हजार के स्तर को पार किया और कारोबार के दौरान लगातार 60 हजार के पार बना हुआ है.

संबंधित पोस्ट

गीतकार हरिशंकर सूफी की नई पेशकश ‘तेरे शहर में’ का फर्स्ट लुक जारी

navsatta

बंद होंगे लखनऊ के 19 निजी अस्पताल

navsatta

गहलोत ने बिपरजॉय से प्रभावित लोगों का किया सर्वें, प्रभावित परिवार को मिलेगा मुआवजा

navsatta

Leave a Comment