Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरदेशस्वास्थ्य

भारत ने बनाया रिकॉर्ड, आज 1 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली, नवसत्ता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज देश में रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्‍य हासिल किया है। भारत ने दोपहर 1.30 बजे हासिल कर लिया। कोविन पोर्टल पर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दोपहर तक 1 करोड़ 71 हजार 776 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कई राज्यों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सबसे अधिक वैक्सीन टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाकर ऐतिहासिक बनाने का लक्ष्य रखा है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोगों से पीएम मोदी के जन्मदिन पर टीका लगवाकर उन्हें विशेष उपहार देने का आग्रह किया। मंत्री ने भारतीयों को याद दिलाया कि प्रधान मंत्री ने सभी नागरिकों के लिए मुफ्त कोविड-19 टीके लगाने की घोषणा की है।बिहार सरकार ने घोषणा की थी कि वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए 17 सितंबर को 30 लाख कोविड-19 वैक्सीन खुराक का प्रबंध करेगी।उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर भारत के प्रधानमंत्री तक भारतीय राजनीति में मोदी के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए बीस दिवसीय ‘सेवा और समर्पण अभियान’ शुरू करने की योजना बना रही है।

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 के खिलाफ एक मेगा टीकाकरण अभियान की घोषणा की, जिसके कुछ दिनों पहले इसी तरह का अभियान 25 और 26 अगस्त को दो दिनों के लिए चलाया गया था।

संबंधित पोस्ट

भाजपा, कांग्रेस समेत आठ पार्टियों ने किया आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों का बचाव, सुप्रीम कोर्ट ने लगाया जुर्माना

navsatta

सी एम ओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने सी एच सी शिवगढ़ का किया औचक निरीक्षण

navsatta

दिल्ली में AQI बेहद खराब! लोगों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह, निर्माण गतिविधियों पर लगाई रोक

navsatta

Leave a Comment