Navsatta
खास खबरचर्चा मेंचुनाव समाचारदेशराजनीतिराज्य

‘नो रिपीट’ फॉर्मूले पर हुआ गुजरात कैबिनेट का विस्तार, नए चेहरों को मिली जगह

गांधीनगर,नवसत्ता : गुजरात में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूरा मंत्रिमंडल बदल दिया है। इस बार सभी नए चेहरों को मौका दिया गया है, पुराने एक भी मंत्री को स्थान नहीं दिया गया है। खास बात तो यह है कि नए चेहरों में जातिगत समीकरण एकदम फिट बैठाया गया है।

भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में अब तक की सूची के अनुसार भूपेंद्र पटेल सहित 7 पटेल शामिल हैं। इन पटेल नेताओं में ऋषिकेश पटेल, वीनू मोर्डिया, अरविंद रैयानी, राघवजी पटेल शामिल हैं। अन्य हैं बृजेश मेरजा, जीतू वाघनी और भूपेंद्र पटेल। उत्तर गुजरात से एक पटेल, मध्य से दो और सौराष्ट्र से 5 पाटीदार, 5 लेउआ पटेल और 3 कडवा पटेल, जबकि दो ब्राह्मण राजेंद्र त्रिवेदी और कानू देसाई शामिल हैं। 6 ओबीसी समुदाय के नेता और तीन आदिवासी समुदाय के नेता, एक जैन हर्ष संघवी। जबकि दो महिलाएं मनीषा वकील और निमिषा सुथार हैं।

हालांकि इससे पहले भरूच के दुष्यंत पटेल का नाम भी शामिल था, लेकिन उनका नाम हटा दिया गया है। दुष्यंत का नाम हटाए जाने पर सांसद मनसुख वसावा ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। दुष्यंत पटेल का नाम निकलने के बाद अब मंत्रिमंडल में 7 पटेल नेता होंगे।

वहीं बीजेपी विधायक राघवजी पटेल ने कहा कि आज कैबिनेट मंत्री बनने की मेरी महत्वाकांक्षा को पूरा करते हुए देखकर खुशी हुई। मैं पार्टी आलाकमान को धन्यवाद देना चाहता हूं। पीएम मोदी और अमित शाह द्वारा लिए गए निर्णय 100 प्रतिशत सही हैं। मैंने इसे वर्षों से देखा है। मुझे कैबिनेट में ‘नो-रिपीट थ्योरी’ के फैसले पर भरोसा है।
इससे पहले यह शपथ ग्रहण समारोह 15 सितंबर को होना था। जिसको लेकर राजभवन में पोस्टर भी लगा दिए गए थे। बाद में फिर उन सभी पोस्टरों को फाड़ दिया गया। भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।वहीं दूसरी ओर गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने इस्तीफा दे दिया है।

उत्तर गुजरात
ऋषिकेश पटेल (विसनगर, पटेल)
गजेंद्र परमार (प्रतिंज, ओबीसी)
किरीट सिंह वाघेला (कंकराज, क्षत्रिय)

दक्षिण गुजरात
नरेश पटेल, (गणदेवी, एसटी)
कानू देसाई, (पारदी, ब्राह्मण)
जीतू चौधरी (कपराडा, एसटी)
हर्ष संघवी (मजुरा, जैन)
मुकेश पटेल (ओलपाड, कोली पटेल)
दुष्यंत पटेल (भरूच, पटेल)
वीनू मोर्दिया (कतरगाम, पटेल)

सौराष्ट्र
अरविंद रैयानी (राजकोट, पटेल)
राघवजी पटेल (जामनगर, पटेल)
ब्रिजर मेरजा (मोरबी, पटेल)
देवा मालम (केशोद, कोलिक)
किरीट सिंह राणा (लिंबडी, क्षत्रिय)
आर.सी. मकवाना (महुवा, भावनगर, कोली)
जीतू वाघानी (भावनगर पश्चिम, पटेल)

मध्य गुजरात
जगदीश पांचाल (निकोल, ओबीसी)
निमिषा सुथार (मोरवा हदफ, एसटी)
प्रदीप परमार (असरवा, एससी)
अर्जुन सिंह चौहान (महमदवाद, ओबीसी)
कुबेर डिंडोर (संतरामपुर, एसटी)
मनीषा एडवोकेट ( एससी)
राजेंद्र त्रिवेदी (ब्राह्मण)

संबंधित पोस्ट

आज़मगढ़ में पचास से अधिक शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के रडार पर,फ़र्ज़ी दस्तावेज़ लगाकर कर रहे हैं नौकरी

navsatta

दहेज हत्या में फरार चल रही आरोपी सास गिरफ्तार

navsatta

देश में 24 घंटे में 72 हजार से अधिक कोरोना के नये मामले

navsatta

Leave a Comment