Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

योगी सरकार के अन्तिम अनुपूरक बजट में युवाओं और कर्मचारियों पर जोर

तीन हजार करोड़ रुपए युवाओं को रोजगार देने में खर्च होंगे, कर्मचारियों का मानदेय भी बढ़ेगा

लखनऊ,नवसत्ताः उत्तर प्रदेश में चुनाव से जाने से पहले योगी सरकार ने अनुपूरक बजट के जरिये युवाओं और कर्मचारियों को खुश करने की कोशिश की है। अधिवक्ताओं के लिए भी स्पेशल बजट लाया जा रहा है। गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान किया जाएगा। विस्तृत बजट गुरुवार को सदन में पेश किया जाएगा। इसके बाद इस पर चर्चा होगी।

विधानमंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रदेश की योगी सरकार ने सात हजार तीन सौ एक करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया है। वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि यह बजट युवाओं को रोजगार देने व किसानों को राहत देने के लिए है। इसमें प्रदेश ढ़ांचागत विकास के लिए भी इंतजाम किया गया है। वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने बजट भाषण में कहा कि इस बजट से तीन हजार करोड़ रुपये युवाओं के रोजगार पर खर्च होंगे। वहीं, आशा वर्करों, चैकीदारों, ग्राम प्रहरी, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक, प्रांतीय रक्षक दल, रसोइया समेत विभिन्न संभागों में काम कर रहे कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। इसमें अधिवक्ताओं के लिए भी स्पेशल बजट लाया गया है और गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान किया जाएगा।

बजट की जानकारी देने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना प्रभु श्री राम से कर दी। उन्होंने कहा, योगी जी राजनीति के राम हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चैधरी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ये (योगी आदित्यनाथ) राजनीति के राम नहीं, बल्कि एक पीठ के संत हैं।

योगी सरकार के अनुपूरक बजट पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने तंज कसा है। ट्विट करके कहा,यूपी विधानसभा में आज पेश अनुपूरक बजट राज्य की विभिन्न संकटों में घिरी गरीब व मेहनतकश जनता के लिए उम्मीदों का कम व दिल दुखाने वाला ज्यादा। अगर यूपी सरकार तमिलनाडु की तरह पेट्रोल की कीमत 3 रुपए कम कर दे तो करोड़ों जनता को महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिल जाती।
मायावती ने आगे लिखा, वैसे भाजपा सरकार ने जिस प्रकार से अंधाधुंध वादे व घोषणाएं आदि किए हैं उसके अनुसार बजट का सही प्रबंध नहीं होने से वे कागजी घोषणाएं ही बनकर रह जाएंगी। बीएसपी सरकार में घोषणाओं से पहले उसके लिए वित्तीय व्यवस्था जरूरी था। यही असली फर्क है बीएसपी व अन्य में।

इससे पूर्व सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने विधानसभा में हंगामा किया। जिसके कारण सदन की कार्यवाही 40 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई।

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चैधरी ने प्रश्नकाल शुरू होने से पहले महंगाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है। जनता परेशान है, त्रस्त है। उन्होंने कहा कि जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि देश में सबसे सस्ता डीजल पेट्रोल यूपी में है। सरकार मुफ्त खाद्यान्न बांट रही है।

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि आज मानसून सत्र का दूसरा दिन है। महंगाई के कारण प्रदेश के क्या हालात हैं ये किसी से छिपा हुआ नहीं है। कांग्रेस ने कल भी प्रदर्शन किया और आज भी किया। हमने इस पर विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की मांग की थी लेकिन इसे कार्य सूची में 78वें नंबर पर रखा गया है। सरकार चर्चा से भाग रही है।

बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि वह कृषि बिल व महंगाई पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन सपा व कांग्रेस ने हंगामा कर दिया जिससे सदन स्थगित हो गया। उन्होंने कहा कि सपा व कांग्रेस भाजपा की मदद कर रहे हैं।

संबंधित पोस्ट

करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सत्यनाथ मठ पर टेका मत्था

navsatta

रोजगार के नए अवसर सृजित करने में कारगर बन रही पेइंग गेस्ट योजना

navsatta

67 वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह को होस्ट करेंगे अभिनेता रणवीर सिंह

navsatta

Leave a Comment