Navsatta
अपराधक्षेत्रीयखास खबरराज्य

चांदी बाबा के मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी,करोड़ों में बताई जा रही कीमत

रायबरेली,नवसत्ता: ऊंचाहार थाना इलाके के गोकना गांव में चांदी बाबा के मंदिर से भगवान की मूर्तियां चोरी हुई हैं। अष्टधातु से बनी मूर्तियों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गोकना गांव में गंगा के किनारे अति प्राचीन चांदी बाबा का मंदिर है। इसकी देखभाल महंत हरिशंकर करते हैं। मंगलवार की सुबह महंत हरिशंकर गंगा स्नान के बाद मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे तो वहां से राधा कृष्ण और लक्ष्मी जी की मूर्तियां गायब थीं। सूचना पाकर गांव वाले भी मंदिर में जुटने लगे।चोरों ने मंदिर के पीछे नकब लगाकर घुसने का प्रयास किया था। सफलता न मिलने पर मंदिर की दीवार फांद कर अंदर घुसे और जाली तोड़कर मूर्ति स्थल पर पहुंच गए।वहां से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी कर फरार हो गए। सूचना पाकर ऊंचाहार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व 1968 और 2006 में भी यह मूर्तियां चोरी हुईं थीं लेकिन पुलिस ने दोनों बार बरामद कर ली थीं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों को पकडऩे के लिए टीमें लगा दी हैं।

संबंधित पोस्ट

यूपी में भी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित,15 मई तक स्कूल भी बंद, सीएम योगी के लिए पीजीआई में बेड एलॉट किया गया

navsatta

ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच के लिए ओमीस्योर को आईसीएमआर ने दी मंजूरी

navsatta

पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म सालार का पोस्टर रिलीज

navsatta

Leave a Comment