Navsatta
Uncategorized

रेडक्रॉस सोसाइटी के नाम पर जमा हुआ पैसा ज़मीं खा गई या आसमान,ज़िम्मेदारों को भी नही पता कहां गया धन,बड़े घपले की आशंका

के सी पाठक

सुल्तानपुर,नवसत्ता:ज़िले में रेड क्रॉस सोसाइटी के नाम पर स्कूलों में जमा पैसा लापता हो गया है।कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों में रेड क्रॉस सोसाइटी के मद में फीस के साथ पैसा लिया जाता है।स्कूलों में जमा कराया गया पैसा लंबे समय से सोसाइटी के एकाउंट में न जमा कराए जाने से किसी बड़े घोटाले की आशंका प्रबल हो गई है।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी का गठन मानव सेवा व आपदा प्रबंधन में विशेष योगदान देने के लिए किया गया है l रेड क्रास सोसाइटी के कार्य में आर्थिक सहयोग हेतु प्रत्येक शासकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रत्येक छात्रों से रेड क्रॉस सोसाइटी के नाम पर प्रति छात्र 1 रुपये का शुल्क जमा किया जाता है।यह शुल्क कक्षा 6 से 8 तक (6 से 14 आयु वर्ग के) छात्रों से नहीं लिया जाता है। जनपद में पिछले कई वर्षों से अभी तक विद्यालयों में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के नाम पर जमा हुआ शुल्क इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सुल्तानपुर को कई बार पत्राचार करने के बावजूद जमा नहीं किया गया है। इस बारे में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जय प्रकाश शुक्ला ने 10 जून 2021 को महासचिव राज्यपाल राज्य शाखा लखनऊ को पत्रांक संख्या आईआरसीएस/ 548/2021 दिनांक 10 जून 2021 के माध्यम से सूचित कर जिला विद्यालय निरीक्षक से अंशदान दिलवाने की मांग की है।इसके पूर्व में जिलाधिकारी सुल्तानपुर व जिला विद्यालय निरीक्षक सुल्तानपुर को कई बार इंडियन रेड क्रास सोसाइटी द्वारा पत्र के माध्यम से सूचित कर अंशदान दिलवाने की मांग की गई मगर विद्यालयों द्वारा रेडक्रास के नाम पर छात्रों से वसूले गए शुल्क सोसाइटी को अभी तक उपलब्ध नही कराया जा सका l
क्या कहना है मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स का 
इंडियन रेड क्रास सोसाइटी की धनराशि न मिलने का मामला गम्भीर है इसकी जांच करवा कर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को उनका अंशदान अवश्य दिलाया जाएगा l


क्या कहना है जिला विद्यालय निरीक्षक वी.पी. सिंह का 
मुझे रेड क्रॉस सोसाइटी का पत्र प्राप्त हुआ है।जल्द ही मॉनीटरिंग कर विद्यालयों से सम्पर्क कर के इंडियन रेडक्रास सोसाईटी सुल्तानपुर को सूचित किया जाएगा
क्या कहना है चैयरमैन डॉक्टर डी एस मिश्रा का 
पिछले लगभग 10 वर्षों से ज्यादा इंडियन रेडक्रास सोसाईटी का पैसा जो कि विद्यालयों ने विद्यार्थियों से जमा करा रखे है रेडक्रास को अभी तक जमा हुआ धन नही सौपा गया जो कि विद्यालयों की तरफ से गबन का इशारा करता है इसकी जांच होना अत्यंत आवश्यक है I


क्या है इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी 
इंडियन रेडक्रास सोसाइटी का गठन पार्लियामेंट एक्ट सन 1920 के अंतर्गत एक सृजित संस्था है।इसकी शाखाये पूरे भारतवर्ष में है l राष्ट्रीय स्तर पर इसके अध्यक्ष महामहिम राष्ट्रपति महोदय स्वयं है और राज्य स्तर पर राज्यपाल अध्यक्ष होते है lइसके अतरिक्त जिला स्तर की शाखाओं में इसके अध्यक्ष जिलाधिकारी उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी है।कमेटी के सदस्यों द्वारा चैयरमैन और सचिव का भी चयन किया जाता है।वर्तमान में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी में कुल सक्रिय सदस्यों की संख्या लगभग 275 है।
जब जिलाधिकारी सुल्तानपुर से इस मामले में उनके सी यू जी नम्बर पर संपर्क किया गया तो उनके स्टेनो द्वारा उन्हें मीटिंग में व्यस्त बताया गया l

संबंधित पोस्ट

नितिन गडकरी बोले, जो तीन बार फेल हो जाता है वह मंत्री बनता हैं

Editor

रॉबर्ट वॉड्रा कोरोना पॉजिटिव हुए, प्रियंका गांधी आइसोलेशन में, चुनावी सभाएं रद्द

navsatta

बस नहर में गिरी, 40 की मृत्यु, कुछ और लापता, बस में थे क्षमता से अधिक यात्री

Editor

Leave a Comment