Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

योगी बने रहेंगे लेकिन अरविन्द शर्मा को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी

बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला योगी लेंगे

लखनऊ,नवसत्ता :  बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व फ़िलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नहीं बदल रहा है लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी योगी पर जबर्दस्त दबाव अब बन गया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि योगी को जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार करना होगा जिसमे मोदी के करीबी अरविन्द शर्मा को भी उन्हें जगह देनी होगी। अब देखना होगा कि योगी अरविन्द शर्मा को अपने मंत्रिमंडल में कितना महत्वपूर्ण स्थान देते है लेकिन योगी पर उनका दबाव तो अब हर समय बना रहेगा।
इधर यूपी में इन सियासी सरगर्मियों के बीच उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह ने रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में मुलाकात की। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सही समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसपर फैसला लेंगे।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद राधा मोहन सिंह ने कहा, ‘राज्यपाल पुरानी परिचित हैं और आज तक मिल नहीं पाया था। आज उसी औपचारिकता को लेकर मिलने जा रहा हूं। संगठन और सरकार अच्छी तरह चल रहे हैं। कुछ सीटें खाली हैं तो उचित समय पर मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे।’
योगी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह शनिवार को लखनऊ पहुंचे। देर शाम उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल के साथ बैठक की। रविवार को गृह जनपद बिहार के मोतिहारी रवाना होने से पहले उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की। इसके बाद वे विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से भी मिले । इससे पहले बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने तीन दिन का लखनऊ दौरा किया था। इस दौरान वे दोनों उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ अलग-अलग मिले थे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के साथ उन्होंने बंद कमरे में लगभग आधे घंटे तक बात की। इसके बाद डॉक्टर दिनेश शर्मा से मुलाकात हुई और फिर एक-एक करके सीनियर मंत्रियों से मिले। तभी से कयासों का दौर जारी है, हालांकि लखनऊ से जाने से पहले बीएल संतोष ने ट्वीट कर योगी सरकार के कामकाज की तारीफ की थी।

संबंधित पोस्ट

कोतवाल की दरियादिली,ग़रीब बेटी के विवाह को बनाया यादगार और खुद किया कन्यादान

navsatta

बसपा प्रमुख मायावती ने उमाशंकर सिंह को बनाया विधायक दल का नेता

navsatta

सीएम योगी ने वतन लौटे छात्रों से मुलाकात कर मदद का भरोसा दिलाया

navsatta

Leave a Comment