Navsatta
अपराधक्षेत्रीय

अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु कोतवाली प्रभारी की कार्रवाई

राकेश कुमार

 

ऊंचाहार, रायबरेली, नवसत्ता : जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों के धरपकड़ हेतु कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह के नेतृत्व में कोतवाली ऊंचाहार पुलिस द्वारा पुरानी अपराध संख्या 193/21 धारा 308,323,325,326,504,506 आईपीसी के अभियुक्त सरवर पुत्र भग्गू निवासी मास्टरगंज कर्बला मजरे ऊंचाहार देहात एवं अपराध संख्या 194/21 धारा 323,326,504,506 आईपीसी के अभियुक्त मोहम्मद इसराक पुत्र सिरदार अहमद निवासी मास्टरगंज कर्बला मजरे ऊंचाहार देहात को गिरफ्तार किया गया है । कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि इन अपराधियों का पुराने उपर्युक्त अपराध संख्या से ताल्लुक रहा जिन्हें एक अभियान के तहत हमने इन मुजरिमों को पकड़ लिया है और जेल भेजने प्रक्रिया कर रहे हैं ।

संबंधित पोस्ट

पति पत्नी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

navsatta

आधी रात में ही पुलिस महकमे में हुए तबादलेआधी रात में ही पुलिस महकमे में हुए तबादले

navsatta

मतगणना कार्मिक पारदर्शी, निष्पक्ष, भयरहित व शान्तिपूर्वक तरीके से सकुशल सम्पन्न कराये मतगणना: डीईओ

navsatta

Leave a Comment