अनुभव शुक्ला
रायबरेली, नवसत्ता: तहसील क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों से लोगों कि हो रही मौतो को स्वास्थ्य विभाग ने गम्भीरता से ले पूरी टीम के साथ गांवों में भ्रमण कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करना शुरू कर दिया है| विदित हो कि सरकार ने प्रत्येक जनपद के हर ब्लाकों में कोविड संवेदिक अभियान चलाया है जिसमें ब्लाकों से अटैच गांव में स्वास्थ्य कि एक टीम बनाई गई है जिसका कार्य ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करना है जिसके क्रम में मंगलवार को सलोन ब्लाक के खम्हरिया पूरे कुशल गांव में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें स्वास्थ्य टीम कर्मियों ने ग्रामीणों को बताया कि जो भी व्यक्ति जुकाम व बुखार से पीड़ित हैं वे अपनी जांच जरूर करवा लें यदि किसी कि भी रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आती है तो भी घबड़ाने की जरूरत नहीं है। सरकार निशुल्क कोरोना किट का वितरण कर रही है। किट में उपलब्ध दवाओं को खाकर आप 10 से 15 दिन में एकदम स्वस्थ हो जाएंगे। ऐसा स्वास्थ्य टीम ने कह कर के लोगों का उत्साह बढ़ाया ही और लोगों को कोरोना की जांच की रिपोर्ट 2 दिनों में आने के लिए बताएं जिनकी रिपोर्ट आएगी उनको सरकारी किट दी जाएगी जिससे वह जल्द से जल्द ठीक हो सकेंगे स्वास्थ्य टीम कर्मियों के इन वाक्तव्यों को सुनकर लोगों ने काफी बढ चढ कर जिसे स्वास्थ्य परीक्षण में हिस्सा लिया।