Navsatta
राज्य

वाराणसी में कोरोना संक्रमण में कमी, 361 नये लोग संक्रमित

वाराणसी, नवसत्ता : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या गत दिनों की अपेक्षा कम रही तथा 361 नये लोगों में उसकी पुष्टि हुई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से प्राप्त जांच परिणामों में 361 में वायरस की पुष्टि के साथ ही जिले में मौजूदा संक्रमितों की संख्या 14,201 है। इन मरीजों का इलाजों का शहर के विभिन्न अस्पतालों के अलावा संबंधित मरीजों के घरों पर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ताजा आंकड़ों के साथ अब तक संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या 71,962 हो गई। इनमें से 57,145 स्वस्थ हो गये, जबकि 616 की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

संबंधित पोस्ट

मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ प्रभावित जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण, डीएम को दिए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

navsatta

गाजियाबाद समेत चार जिलों में पुलिस कमिश्नरेट लागू करने की तैयारी

navsatta

50 बेड के दावो के साथ शुरू हुआ एम्स रायबरेली का L3 कोविड अस्पताल नहीं कर पा रहा पूरी क्षमता में इलाज

navsatta

Leave a Comment