Navsatta
खास खबर

विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14.64 करोड़

वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नयी दिल्ली, नवसत्ता : विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 14.64 करोड से अधिक हो गया है वहीं इस महामारी से अब तक 31 लाख के करीब लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 करोड़ 64 लाख 79 हजार 113 हो गयी है, जबकि 30 लाख 99 हजार 838 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने को नाम नहीं ले रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या 3.20 करोड़ से अधिक हो गयी है जबकि 5.71 लाख से ज्यादा मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में चौथे स्थान पर है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,69,60,172 हो गयी है। वहीं अब तक 1,92,311 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.43 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि इसके संक्रमण से 3.89 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।

संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 55.34 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.02 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 46.99 लाख के पार पहुंच गयी है और 1.06 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 44.18 लाख से अधिक हो गयी है और 1.27 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक 45.91 लाख अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 38,011 लाेगों की जान जा चुकी है। इटली में संक्रमितों की संख्या 39.49 लाख हो गयी है और 1.19 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से 34.68 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 77,591 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में जर्मनी 10वें स्थान पर है और यहां इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 32.91 लाख हो गई है और 81,610 लोगों की मौत हो चुकी है। अर्जेंटीना में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 28.45 लाख से अधिक हो गयी है और इसके संक्रमण से 61,474 लोगों की जान जा चुकी है। पोलैंड में कोरोना से 27.51 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 65,222 लोग जान गंवा चुके हैं। कोलंबिया में कोरोना वायरस से 27.57 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 70,886 लोगों ने जान गंवाई है।

मेक्सिको में कोरोना से 23.26 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों के मामले यह तीसरे स्थान पर है जहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 2.14 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में कोरोना वायरस से 23.77 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 69,120 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 20.79 लाख हो गयी है और 44,115 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 17.54 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 59,440 लोगों की जान जा चुकी है।

इंडोनेशिया में भी कोरोना संक्रमण के मामले 16.36 लाख से ज्यादा हो गए हैं , वहीं 44,500 लोगों की मौत हो चुकी है। चेक गणराज्य में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 16.18 लाख से अधिक हो गयी है और इस वायरस के संक्रमण से अभी तक 28,920 लोगों की जान जा चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 15.74 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं और 54,125 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना के संक्रमण से अब तक 14.78 लाख से ज्यादा प्रभावित हुए है और यहां इस महामारी से 17,269 लोगों की मौत हो चुकी है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 7.95 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 17,117 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है जहां 7.42 लाख लोग संक्रमित हुए हैं वहीं 10,952 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा चीन में कोरोना से अब तक 1,02,367 लोग संक्रमित हुए है और 4845 लोगों की इस महामारी में जान जा चुकी है।

संबंधित पोस्ट

ब्लैक फंगस का कहर शुरू, 2 व्यक्तियों की मृत्यु का कारण बना

navsatta

पंजाब में भी होंगी नागालैंड जैसी हत्या की घटनाएं, फारूक अब्दुल्लाह का केंद्र सरकार पर हमला

navsatta

महोबा में दिल दहलाने वाली वारदात, तीन बच्चों की हत्या कर मां ने लगाई फांसी

navsatta

Leave a Comment