Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 20 अप्रैल 2021

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता :

कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 19 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 145 (देर रात) कुल – 145
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 226
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 765
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 09
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 1021 आरटीपीसीआर, 1184 एंटीजेन, 8 ट्रूनेट, कुल 2213 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 574954
2338 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 9817
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 562799
एक्टिव केस – 3423
रिकवर्ड केस – 6226
मृत्यु – 168
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 1961
एल – 2 कोविड -19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉजिटिव केस की संख्या – 116

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 19 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में दीनशाह गौरा 56.7 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर प्रथम स्थान पर रहा, जिला अस्पताल रायबरेली(सीएचओ हॉल) एवं नसीराबाद 34.2 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा जगतपुर व बछरावां 33.3 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे, वही 0 प्रतिशत वैक्सीनेशन करके खीरों सबसे पीछे रहा।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/20.04.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

(फोटो साभार : जाह्नवी अवस्थी, उम्र – 7 वर्ष)

संबंधित पोस्ट

पतंजलि में कोरोना की एंट्री, 83 लोग मिले पॉजिटिव, बाबा रामदेव का भी हो सकता है कोविड टेस्ट

navsatta

सड़क दुर्घटना में किसान की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

navsatta

निर्भय द्विवेदी बने नायब तहसीलदार

navsatta

Leave a Comment