Navsatta
क्षेत्रीय

सीओ ने रूट मार्च निकाल कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

संवाददाता : अनुभव शुक्ला

रायबरेली, नवसत्ता : कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर पुलिस प्रशासन बिल्कुल अलर्ट पर है।सलोन पुलिस अभियान चलाकर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति सचेत कर रही है। सलोन पुलिस लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने एवं मास्क लगाने के लिए लगातार अपील कर रही है। हर कोई मास्क का प्रयोग करें,जिसके लिए सलोन पुलिस द्वारा लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।सलोन कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी दिन-ब-दिन अपना विकराल रूप धारण करती जा रही है। कोरोनावायरस बचने के लिए जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाकर निकले। लोगों से 2 गज की दूरी बनाकर रखें। कोरोनावायरस से खुद को बचाएं और दूसरों को बचाएं।क्षेत्राधिकारी सलोन इंद्रपाल सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस विरुद्ध जंग हम सबको मिलकर लड़नी है। सभी के सहयोग से ही कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ी जा सकती है। कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने क्षेत्र के सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा है कि सभी दुकानदार कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करें। दुकानों पर अनावश्यक भीड़ बिल्कुल इकट्ठे ना करें, न होने दें।

संबंधित पोस्ट

बुलंदशहर में होली पर गंगा में स्नान करते समय पांच डूबे,दो शव बरामद

navsatta

उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा 24 मई को जनपद में

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 04 मई 2021

navsatta

Leave a Comment