Navsatta
खास खबर

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों ने डा0 अम्बेडकर जन्म दिवस पर दी हार्दिक बधाई

आपसी भाईचारा, मित्रता, सौहार्द व रचनात्मक, ठोस कार्यो से हम एक आदर्श राष्ट्र का निर्माण कर सकते है: डीएम
रायबरेली, नवसत्ता :
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्व, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने संविधान शिल्पी, भारतरत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस 14 अप्रैल के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होने कहा कि बाबा साहब डा0 अम्बेडकर ने समाज के उपेक्षित, दलित शोषित, निर्बल वर्ग व महिलाओं को उन्नति, उन्नयन करने, तथा देश सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होने आहवान किया कि प्रत्येक नागरिक को अच्छे नागरिक के कर्तव्य का पालन करना चाहिए। आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब डा0 अम्बेडकर के मानवतावादी, करुणामय सिद्धान्त आज ज्यादा प्रासांगिक हैं। मानवता और देश की सेवा ही डा0 अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
बचत भवन के प्रागण में जिला प्रशासन व नगर पालिका द्वारा आयोजित संविधान शिल्पी बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, मुख्य कोषाधिकारी जीतेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर शिखा संखवार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप सिंह, उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि ने भी बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन आर्पित किये। अपर जिलाधिकरी राम अभिलाष ने कहा कि आपसी भाईचारा, मित्रता, सौहार्द व रचनात्मक, ठोस कार्यो से हम एक आदर्श राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में 15 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर मतदाता अपना मत का प्रयोग कर आदि सकारात्मक रचनात्मक राष्ट्रीय कार्य कर राष्ट्र सेवा ही बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। मुख्य कोषाधिकारी जितेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर शिखा संखवार, रामेन्द्र मिश्रा, कर्मचारी नेता रविन्द्र श्रीवास्तव, मंजू दीक्षित आदि कलेक्ट्रेट के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

नेताजी ‘पंचतत्व’ में विलीन

navsatta

पीएम मोदी ने लॉन्च किए 100 किसान ड्रोन, कीटनाशकों के छिड़काव में करेगा मदद

navsatta

Azam Khan Bail: 27 महीने बाद रामपुर पहुंचे आजम खान, रिहाई को न्याय की जीत बताया शिवपाल ने

navsatta

Leave a Comment