Navsatta
मुख्य समाचार

दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामले बढ़कर 28000 के पार

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (वार्ता) राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 2,100 और बढ़कर 28,000 के पार पहुंच गये।

दिल्ली में शनिवार को सक्रिय मामले 2,142 और बढ़कर 28,773 पहुंच गये। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 7,897 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,14,423 तक पहुंच गयी है जबकि 5,716 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,74,415 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 94.39 फीसदी पर आ गयी।

इस दौरान 39 और मरीज की मौत होने से मृतकों का आँकड़ा 11,235 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.57 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 77,374 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जाँच संख्या बढ़कर 1.54 करोड़ के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 8,12,839 है।

इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 5,236 पहुंच गयी है।

संबंधित पोस्ट

पेपर लीक मामले में माध्यमिक शिक्षा के पूर्व निदेशक विनय कुमार पाण्डेय निलंबित

navsatta

सुप्रीम कोर्ट ने ईशा फाउंडेशन के खिलाफ जांच पर लगाई रोक

navsatta

UGC का फैसला, विदेशी यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन पीएचडी का पाठ्यक्रम मान्य नहीं

navsatta

Leave a Comment