Navsatta
व्यापार

मार्च तक चीनी उत्पादन बढ़कर 277.57 लाख टन

नयी दिल्ली 01 अप्रैल देश में चालू चीनी सीजन में अक्टूबर 2020 से लेकर 31 मार्च 2021 तक चीनी का उत्पादन बढ़कर 277.57 लाख टन पर पहुंच गया जबकि पिछले वर्ष के सीजन में इसी अवधि में यह 233.14 लाख टन रहा था।
इस सीजन में 503 चीनी मीलों ने 277.57 लाख टन चीनी का उत्पादन किया जबकि पिछले सीजन में 31 मार्च 2020 तक 457 चीनी मीलों ने 233.14 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था। इस बार चीनी का उत्पादन 44.43 लाख टन अधिक हुआ है।
चीनी का उत्पादन सबसे अधिक इस बार भी महाराष्ट्र में हुआ जहां 31 मार्च तक 100.47 लाख टन उत्पादन हुआ जबकि पिछले वर्ष 31 मार्च तक राज्य में 59 लाख टन उत्पादन हुआ था। वर्तमान सीजन में राज्य में लगभग 961 लाख टन गन्ने की पेराई की गई जो राज्य के इतिहास में अब तक सबसे अधिक है।
महाराष्ट्र में इससे पहले 2017-18 के सीजन में लगभग 954 लाख टन गन्ने की पेराई हुई थी। राज्य में फिलहाल 73 चीनी मीलों में उत्पादन जारी है तथा सीजन के दौरान 113 मीलों में उत्पादन बंद हो गया। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अकेले पिछले एक सप्ताह कई चीनी मीलें बंद हो गई हैं।
उत्तर प्रदेश में इस सीजन में 120 चीनी मीलों ने चीनी का उत्पादन शुरू किया था जिसमें से 39 चीनी मीलों में उत्पादन बंद हो गया है। राज्य में इस वर्ष 31 मार्च तक 93.71 लाख टन का उत्पादन हुआ जबकि पिछले 2019-2020 सीजन में 113 चीनी मीलों में इस बार से अधिक 97.20 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।
इस दौरान कर्नाटक में 66 चीनी मीलों से 41.39 लाख टन, गुजरात में 9.15 लाख टन, तमिलनाडु में 5.08 लाख टन तथा शेष आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा में संयुक्त रूप से 27.77 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ। इन राज्यों में से बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और ओडिशा ने वर्तमान में गन्ने की पेराई संचालन को बंद कर दिया गया है जबकि हरियाणा में संचालन जल्द ही बंद होने की कगार पर है।
सरकार की तरफ से 28 फरवरी को वेब-साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में गन्ने की खरीद का बकाया 22,900 करोड़ रुपये हैं जो पिछले वर्ष की बकाया राशि की तुलना में अधिक है। पिछले वर्ष इस सीजन तक 19,200 करोड़ रुपय बकाया था।

संबंधित पोस्ट

गन्‍ना माफियाओं की रोकथाम के लिए केन्‍द्रों पर नहीं होगी एडवांस गन्‍ना तौल

navsatta

एमजी मोटर 8 स्टार्टअप्स का देगा सपोर्ट

navsatta

सेंसेक्स 502 अंक और निफ्टी 134 अंक की गिरावट के साथ हुआ बंद

navsatta

Leave a Comment