मेरठ,नवसत्ता: कच्ची उम्र में अपराध की तरफ बढ़ते कदमों की एक सनसनीखेज मिसाल सामने आई है।यहां दिनदहाड़े कक्षा 9 के छात्र की हत्या से हड़कम्प मच गया।हत्यारोपी कोई और नहीं बल्कि साथ में पढ़ने वाला छात्र ही बताया जा रहा है।मामला बहसूमा के नवजीवन इंटर कॉलेज के सामने का है। यहां कक्षा 9 के छात्र नितिन को उसके साथ पढ़ने वाले प्रिंस ने ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आज बुधवार को कॉलेज में रिजल्ट वितरित किया जा रहा था, मृतक भी अपना रिजल्ट लेने आया था। आरोप है कि उसी दौरान प्रिंस ने नितिन पर फायर कर दिया, गोली लगने से गंभीर तौर पर घायल छात्र ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। नितिन की हत्या के बाद से प्रिंस मौके से फरार है और पुलिस की टीम उसकी जांच में जुटी है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।