Navsatta
Uncategorized

महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में आने जानी वाली बसों पर तीस अप्रैल तक बढ़ा प्रतिबंध

भोपाल, 31 मार्च  कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने महाराष्ट्र से आने जाने वाली बसों पर प्रतिबंध तीस अप्रैल तक बढ़ दिया है। इसके पहले यह प्रतिबंध 30 मार्च तक के लिए लगाया गया था।
आधिकारिक जानकारी में श्री चौहान ने कहा कि रंग पंचमी पर भी कोई जुलूस या चल समारोह नहीं होगा। क्योंकि यदि इसकी अनुमति दी गई तो वह घातक होगा। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए पूरी रणनीति पर नए सिरे से विचार किया जाएगा। जहां कड़ाई की जरूरत होगी वहां और कड़ाई की जाएगी। उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि वे टीकाकरण जरूर कराएं। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को टीके लगाए जाएंगे। जिन जिलों में संक्रमण अधिक है वहां टीकाकरण के लिए युद्ध स्तर पर अभियान भी चलाया जाएगा। मास्क को लेकर सख्ती होगी।
बघेल

संबंधित पोस्ट

नंदीग्राम मेरी जगह है, मैं यहां से नहीं जाऊँगी:ममता

navsatta

विन्धयाचल नवरात्रि मेला के लिये ऊहापोह के हालात

navsatta

Raghav-Parineeti Wedding Pics- शादी की फोटो में अप्सरा लगीं परिणीति तो राजकुमार जैसे दिखे राघव

navsatta

Leave a Comment