Navsatta
क्षेत्रीय

लोहिया की धरती पर जरायम की नर्सरी

अंबेडकर नगर । समाजवाद के पुरोधा डॉ राम मनोहर लोहिया की धरती जरायम की नर्सरी में तब्दील हो गई है। जिले में अपराधियों की लंबी फेहरिस्त है। अपराधी गैर जनपदों एवं प्रांतों में अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नहीं अंडरवर्ल्ड का भी खासा दखल है। ऐसे ने जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अंबेडकरनगर की पहचान समाजवाद के पुरोधा लोहिया के नाम से है। जहां वह पले बढे, लेकिन मौजूदा समय में जिले की धरती पर जरा यम की नर्सरी में अपराधियों की खेप तैयार हो रही है। जिले में हत्या लूट एवं रंगदारी वसूलने की घटनाएं आम हो गई है। जिले में अपराधियों की लंबी फेहरिस्त हैं जो जनपद समेत ग़ैर जनपदों मे वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, इतना ही जिले के अपराधी गैर प्रांतों में अपराधिक वारदात को करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसकी ताईद पुलिस विभाग के अभिलेख कर रहे हैं। पुलिस विभाग ने ऐसे डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक गिरोहों को चिन्हित कर रखा है। हफर थाना क्षेत्र के हरसम्हार निवासी जफर खान उर्फ जफर सुपारी पर महाराष्ट्र एवं इलाहाबाद समेत कई जनपदों में तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा शकील गिरोह का शार्प शूटर जफर खान मुंबई में काला घोड़ा हत्याकांड समेत कई हाई प्रोफाइल वारदातों को अंजाम दे चुका है। वही उसका भाई खान मुबारक भी अपराध जगत में खासा दखल रखता है। खान मुबारक पर जिले के विभिन्न थानों एवं इलाहाबाद जनपद में 3 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूर्ववर्ती सपा सरकार में जौनपुर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पारिवारिक पंडित की हत्या को जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र निवासी शेरू सिंह ने पुलिस की वर्दी में अंजाम दिया था। हालांकि एसटीएफ ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया था। वही माफिया से ब्लाक प्रमुख बने बर्खास्त सिपाही अजय सिंह का भी नाम अक्सर सुर्खियों में रहता है। पूर्व ब्लाक प्रमुख सुभाष सिंह हत्याकांड लखनऊ में दोहरा हत्याकांड, सपा नेता शेष कुमार वर्मा पर जानलेवा हमले, समेत सिपाही पर कई जिलों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वही पड़ोसी जनपद अयोध्या के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सरैया निवासी दिलीप बर्मा का नाम भी रंगदारी के मामले में अक्सर आता रहा है। हालांकि मौजूदा समय में दिलीप कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। इसके अलावा कई अपराधी आए दिन जिले में हत्या लूट एवं जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।–———— जिले में दो माफिया गिरोह चिन्हित पुलिस महकमे ने जिले में दो माफिया गिरोह को चिन्हित कर रखा है। इसमें पहला गिरोह पूर्व विधायक पवन पांडे का है। जो मौजूदा समय में अपराध जगत से दूरी बनाकर राजनीति कर रहे हैं। वह जिले योग पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। वही दूसरा गिरोह पुलिस सेवा से बर्खास्त किए गए महरुआ थाना क्षेत्र के लोकनाथ पुर निवासी अजय सिंह सिपाही का है। जिसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी एवं जानलेवा हमले के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। सूत्रों की माने तो उसका दखल महाराष्ट्र गुजरात हरियाणा समेत कई अन्य प्रांतों में भी है।——————-; जिले में सक्रिय अधिकांश अपराधी मौजूदा समय में जेल में निरूद्ध है। वहीं कई यह छोड़कर भाग निकले हैं। ऐसे अपराधियों के विरुद्ध समय-समय पर सख्त कार्रवाई की जाती है। अपराधियों की नियमित रूप से निगरानी कराई जाती है। आलोक प्रियदर्शी पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर

संबंधित पोस्ट

‘‘क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान’’

navsatta

प्रेक्षको, डीईओ-एसपी ने सकुशल मतदान सम्पन्न होने पर मतदान कार्मिको, मीडिया बन्धुओं व ग्रामवासियों को दी हार्दिक बधाई

navsatta

लापरवाही की हद, चिकित्सको ने घोषित किया मृत कुछ घण्टो बाद हुआ जिंदा

navsatta

Leave a Comment