Navsatta
चर्चा में

पीएम मोदी का बड़ा ऐलान- 3 मई तक देश में रहेगा लॉकडाउन, सहयोग करें

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने देश में लॉकडाउन (lockdown) को 3 मई तक आगे बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा ”3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा, इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं”. उन्होंने कहा ”मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है. स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए”. पीएम मोदी ने कहा जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है. पीएम मोदी ने कहा ”जो रोज कमाते हैं, रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं, वो मेरा परिवार हैं. मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक, इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना है, अब नई गाइडलइंस बनाते समय भी उनके हितों का पूरा ध्यान रखा गया है. और क्या कहा पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने बाबा साहेब भीमराव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों के संयम की भी तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा आज पूरे विश्व में कोरोना महामारी की जो स्थिति है उससे हम भली भांति परिचित हैं. लेकिन भारत ने इसे रोकने के लिए कैसे काम किया आप सब जानते हैं. पीएम मोदी ने कहा भारत ने वक्त पर कदम उठाये. जब कोई भी कोरोना वायरस केस भारत में नहीं था, तब से ही एयरपोर्ट पर जाँच की और 14 दिन का क्वारंटाइन शुरू कर दिया था.

संबंधित पोस्ट

दिसम्बर के पहले ही दिन महंगाई की मार, एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सौ रूपये महंगा

navsatta

संसद के कानूनों में स्पष्टता नहीं रही: एनवी रमना

navsatta

पेपर लीक होने के बाद यूपी टीईटी की परीक्षा रद्द

navsatta

Leave a Comment