Navsatta
चर्चा में

महाराष्ट्र:लॉकडाउन का मजाक,BJP MLA की बर्थडे पार्टी में उमड़ी भीड़

देश भर में कोरोना के चलते लॉकडाउन है लोगों को भीड़ से बचने की सलाह दी जा रही है, लेकिन महाराष्ट्र में बीजेपी के एक नेता के घर भारी भीड़ नजर आई. वर्धा में बीजेपी विधायक दादाराव केचे के जन्मदिन पर उनके घर के बाहर अनाज लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया. विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि मामला मीडिया में आने पर विधायक ने कहा कि मैंने किसी को नहीं बुलाया. ये मेरे खिलाफ विपक्ष का षडयंत्र है. मैंने 4 दिन पहले जनता से अपील की थी कि मेरे जन्मदिन पर कोई मेरे घर ना आए, फिर भी कुछ प्रमुख कार्यकर्ता मेरे घर आए. मेरे विरोधियों ने गांव-गांव जाकर बात फैला दी कि मेरे घर में अनाज बंट रहा है. मैंने किसी को नहीं बुलाया था, वीडियो वायरल कर मेरी बदनामी की गई. महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. मुंबई के लिए रविवार 5 अप्रैल का दिन अच्छा नहीं रहा. COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र की राजधानी में रविवार को 103 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जबकि 8 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई. वहीं महाराष्ट्र में वायरस से संक्रमण के मामले 748 तक पहुंच चुके हैं. साथ ही प्रदेश में मृतकों की संख्या भी 40 से ज्यादा हो गई है. देश में महाराष्ट्र ऐसा राज्य है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार रात कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े जारी किए हैं. देश में कोरोना वायरस के अब कुल 3577 कंफर्म केस हो गए हैं. इसमें 3219 एक्टिव केस हैं यानी कि इन लोगों का अभी इलाज चल रहा है. कल से अब तक 505 नए केस सामने आए हैं. पुणे में रविवार को 18 नए मामले आए. प्रदेश में 56 लोगों को अब तक इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

संबंधित पोस्ट

कोरोनावायरस के संकट से निपटने के लिए देश ने दिखाई एकजुटता, दीया जलाकर दिया संदेश

Editor

भाजपा ने बुलाई ‘महाबैठक’, पीएम मोदी समेत कई कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल

navsatta

Monsoon 2023: इस साल मॉनसून पर अल नीनो का खतरा, देश को झेलना पड़ सकता है सूखा

navsatta

Leave a Comment