Navsatta
मुख्य समाचार

कोरोना वायरस: दुनियाभर में अब तक 21,000 से ज्यादा मौतें, इटली, स्पेन, फ्रांस में हालात बेहद खराब

Corona Virus Outbreaks: कोरोना वायरस (Corona Virus) से मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इटली (Italy), स्पेन (Spain), फ्रांस (France), ईरान (Iran) और अमेरिका (US) में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर चीन (China) में कोरोना वायरस का प्रकोप ना के बराबर रह गया है. यहां पिछले एक सप्ताह में कोरोना के बहुत ही कम मामले मिले हैं साथ ही मरने वालों की संख्या में भी तेजी से कमी आई हैं. हालांकि, इटली में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. इटली में बुधवार को एक ही दिन में 683 लोगों की मौत हुई. इसी के साथ ये आंकड़ा बढ़कर 7,503 हो गया है. वहीं अमेरिका में बीते दिन 247 लोगों की मौत हुई. जिसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 1,027 हो गया है. अमेरिका में एक ही दिन में कोरोना के 13,347 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अमेरिका में में कोरोना पीड़ितों की संख्या 68,203 हो गई है. स्पेन में भी मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. बुधवार को स्पेन में कुल 656 लोगों की मौत हुई, इसके बाद मरने वालों की संख्या 3,647 हो गई. यहां बुधवार को 7,457 नए मामले सामने आए हैं. इसकी के साथ पूरे स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,515 हो गई है. ईरान के हालात भी बेहद खराब है. बुधवार को ईरान में 143 लोगों की मौत हुई और मरने वालों की कुल संख्या 20,77 हो गई. वहीं 2,206 नए मामले भी सामने आए. इसके बाद ये संख्या 27,017 हो गई हैं. वहीं फ्रांस में बुधवार को 231 लोगों की मौत हुई है. फ्रांस में अब तक कुल 1,331 लोगों की मौत हुई है. यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 25,233 हो गई है. जर्मनी और इंग्लैंड के हालत भी कुछ ऐसे ही हैं. जर्मनी में बुधवार को जहां 47 लोगों की मौत हुई वहीं इंग्लैंड में 43 लोग कोरोना की भेंट चढ़ गए. जर्मनी में अब तक कोरोना से 206 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इंग्लैंड में 465 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि चीन में कोरोना के नए मामले आने की संख्या बेहद कम हुई है. यहां बुधवार को केवल 67 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की मौत हुई. इसी के साथ चीन में मरने वालों की संख्या 3,287 हो गई. वहीं दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 21,283 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना संक्रमण के कुल 471,060 मामले सामने आ चुके हैं. दक्षिण कोरिया में मरने वालों की संख्या 126 हो गई हैं. यहां बुधवार को केवल छह लोगों की मौत हुई. वहीं पीड़ितों की संख्या 9,137 हो गई हैं. नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम में भी मरने वालों की संख्या क्रमशः 356, 30, 178 हो गई हैं. भारत में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. भारत में अब तक कोरोना के 657 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 121 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है. कनाडा, नॉर्वे, पुर्तगाल और ऑस्ट्रेलिया में भी मरने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. इन देशों में मरने वालों की कुल संख्या क्रमशः 36, 14, 43 और 11 हो गई है.

संबंधित पोस्ट

लाइनमैन क्यों हुआ गिरफ्तार?

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 10 अप्रैल 2021

navsatta

अवधेश राय हत्याकांडः मफिया मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा, एक लाख रुपए का जुर्माना

navsatta

Leave a Comment