Navsatta
राजनीति

CWC मीटिंग: राहुल गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश, मनाने में जुटे कांग्रेस के दिग्गज

लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पार्टी की वर्किग कमेटी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है. हालांकि कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य उनको मनाने में जुटे हैं. सदस्यों ने यह कहा है कि राहुल गांधी जिसे चाहें उसे बदल दें या जिसे चाहे उसे शामिल कर लें लेकिन खुद इस्तीफा न दें. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंंह, प्रियंका गांधी आदि सदस्य उन्हें मनाने में लगे हुए हैं. मनमोहन सिंह ने कहा कि इस्तीफे की जरूरत नहीं है. हार जीत तो लगी रहती है. बैठक से पहले भी मनमोहन सिंह राहुल गांधी से मिल थे और उन्हें मनाने की कोशिश की थी. बैठक में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पीएल पुनिया समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 542 में से सिर्फ 52 सीटें मिली हैं. वहीं बीजेपी को 303 सीटें हासिल हुई हैं. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने दावा किया कि पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी के नकारात्मक प्रचार और चौकीदार चोर है जैसा अभियान भारी पड़ा. फिलहाल, कांग्रेसी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांंधी का इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाएगा. पार्टी उनके ही नेतृत्व में काम करेगी. राहुल गांधी से इस्तीफे न देने की बात कह पूछा जा रहा है कि अगर आप नहीं तो कौन? इस पर राहुल ने चुप्पी साध ली है. बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी की करारी हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी. कांग्रेस ने यहां 5 महीने पहले ही सरकार बनाई है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में खाता नहीं खुला. कांग्रेस पार्टी दिल्ली, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, मणिपुर, लक्षद्वीप, दमन एवं दीव, चंडीगढ़, राजस्थान, दादर एवं नगर हवेली, सिक्किम, मिजोरम और नागालैंड में एक भी सीट जीत नहीं पाई हैं.

संबंधित पोस्ट

सपा विधायक बैलगाड़ी से तो कांग्रेसी रिक्शे से पहुंचे विधानसभा

navsatta

कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद समेत 4 नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों ने ली पद की शपथ

navsatta

यूपी को मिलेंगे 313 नए डॉक्टर, सीएम योगी देंगे नियुक्ति पत्र

navsatta

Leave a Comment