Navsatta
चर्चा में

चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 सीटों पर मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इसमें महाराष्ट्र की सबसे ज़्यादा 17, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की 13-13 और पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और उड़ीसा की छह-छह, बिहार की पांच, झारखंड की तीन और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. इससे पहले 27 अप्रैल के शाम पांच बजे इस चरण के लिए होने वाला चुनाव प्रचार थम गया था. किन-किन सीटों पर हो रहा है मतदान? 1.महाराष्ट्र- नांदुरबार, धुले, दिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, उत्तरी मुंबई, उत्तर-पश्चिम मुंबई, उत्तर-पूर्व मुंबई, उत्तर-मध्य मुंबई, दक्षिण-मध्य मुंबई, मवाल, शिरूर और शिरडी. 2. उत्तर प्रदेश- शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फ़र्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर. 3. राजस्थान- टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां. 4. पश्चिम बंगाल- बहरमपुर, कृष्णनगर, राणाघाट, बर्धवान पूर्व, बर्धवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम. 5. मध्य प्रदेश- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा. 6. उड़ीसा- मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर. 7. बिहार- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर. 8. झारखंड- चतरा, लोहरदगा और पलामू. 9. जम्मू-कश्मीर- अनंतनाग (कुलगाम) अब तक तीन चरणों में कुल 302 सीटों पर मतदान हो चुका है. चौथे चरण के बाद कुल 373 सीटों पर मतदान हो जाएगा. चुनावों पर नज़र रखने वाली संस्थाओं ‘नेशनल इलेक्शन वॉच’ और एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफ़ॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार इस चरण में कुल 943 उम्मीदवार चुनावी समर में उतरे हैं. आपराधिक रिकॉर्ड और करोड़ों में संपत्ति इस चरण में 158 यानी 17% उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, 210 यानी 23% उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं. वहीं, 306 (33%) करोड़पति प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. पांच उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या के मामले और 24 ने हत्या के प्रयास के मामले घोषित किए हैं. 21 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर महिलाओं के साथ हिंसा के मामले घोषित किए हैं. 660 करोड़ और 500 रुपये वाले उम्मीदवार मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार और राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 660 करोड़ रुपये से ज़्यादा बताई है. वहीं, राजस्थान के झालावाड़-बारां से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी प्रिंस कुमार चौथे चरण के सबसे ग़रीब प्रत्याशी हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति सिर्फ़ 500 रुपये बताई है. 10% महिलाएं, नौ निरक्षर उम्मीदवार चौथे चरण में कुल 96 महिलाएं चुनावी मैदान हैं जो कुल उम्मीदवारों की संख्या का सिर्फ़ 10 फ़ीसदी है. इस चरण में 404 (44%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से 12वीं कक्षा बताई है. 454 (49%) ने ख़ुद को ग्रैजुएट या उससे ज़्यादा पढ़ा-लिखा बताया है. वहीं, नौ उम्मीदवारों ने ख़ुद को निरक्षर बताया है. ये भी पढ़ें: इन चुनावों में महिला उम्मीदवारों के लिए वोट क्यों करें? इमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES इन सीटों और दिग्गजों पर रहेगी नज़र चौथे चरण के चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ रही बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार जैसे चर्चित उम्मीदवारों पर सबकी नज़रें होगी. उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर उत्तरी मुंबई से चुनाव लड़ रही हैं, वहीं कन्हैया कुमार बेगूसराय से सीपीआई के टिकट पर मैदान में हैं. बेगूसराय से आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन और बीजेपी की ओर से गिरिराज सिंह के मैदान में होने से बेगूसराय सीट काफ़ी चर्चा में है. मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद रहे कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ चुनाव लड़ रहे हैं. ये भी पढ़ें: देवानंद से उर्मिला तक: कहानी पूरी फ़िल्मी है इमेज कॉपीरइटSANJAY DAS/BBC वहीं, पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर सबकी निगाहें हैं. आसनसोल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी दोनों पार्टियों ने सितारों को चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी की ओर से गायक बाबुल सुप्रियो और टीएमसी की ओर से अभिनेत्री मुनमुन सेन चुनाव लड़ रही हैं. उत्तर प्रदेश में इटावा और कन्नौज सीटों की चर्चा है. कन्नौज से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट पर समाजवाद पार्टी ने सात बार जीत हासिल की है. वहीं, इटावा में भारतीय जनता पार्टी क

संबंधित पोस्ट

सीएम योगी का फरमान, 3 माह के भीतर सभी मंत्री घोषित करें अपनी संपत्ति

navsatta

महंत नरेंद्र गिरी मौत मामला: मुख्य आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर आज होगी सुनवाई

navsatta

2 लाख से अधिक पूजा पंडालों में चला मिशन शक्ति जागरूकता अभियान

navsatta

Leave a Comment