Navsatta
Uncategorized

मिग 21 ने मार गिराया था पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान

नयी दिल्‍ली : एयरफोर्स ने पाकिस्‍तान के F-16 विमान को मार गिराने का सबूत दे दिया है. एयरफोर्स ने प्रेस ब्रीफिंग करके बताया कि पाकिस्‍तान ने 27 फरवरी को एफ -16 विमान का इस्‍तेमाल किया था. 27 फरवरी 2019 को एरियल इंगेजमेंट के दौरान इंडियन एयरफोर्स के मिग 21ने पाकिस्तान एयरफोर्स के F-16 विमान को मार गिराया था. इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराने के सबूत के तौर पर AWACS (एयरबोर्न वॉर्निंग ऐंड कंट्रोल सिस्टम) रडार इमेज जारी किया. एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा, हमारे पास विश्वसनीय सबूत हैं जो स्पष्ट रूप से इस बात के संकेत देते हैं कि पाकिस्तान ने एफ -16 को खो दिया है, लेकिन सुरक्षा और गोपनीयता के कारण हम सार्वजनिक डोमेन में साझा नहीं कर रहे हैं. रेडार इमेज का विश्लेषण करते हुए एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने बताया कि इसमें लाल निशान में 3 एयरक्राफ्ट हैं जो पाकिस्तान के एफ-16 हैं. दाहिनी तरफ ब्लू सर्कल में अभिनंदन वर्तमान के एयरक्राफ्ट के होने का पता चलता है। कुछ ही देर बाद ली गई दूसरी इमेज में पाकिस्तान का एक एफ-16 एयरक्राफ्ट दिखाई नहीं देता है. दरअसल, वह नष्ट हो चुका था. मिग 21 बाइसन के साथ झड़प में शामिल एफ-16 विमान के इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल अचानक बंद हो गए जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि मारे जाने के बाद वह गिर गया था. वायुसेना ने कहा कि रेडियो पर सुनी गई बातचीत से यह नजर आता है कि हवाई संघर्ष के दौरान दो पायलट विमान से बाहर कूदे थे और उनमें से एक पाकिस्तान के एक अस्पताल में भर्ती था. Embedded video ANI ✔ @ANI #WATCH: Indian Air Force (IAF) releases AWACS (Airborne Warning And Control System) radar images; Air Vice Marshal RGK Kapoor confirms Pakistan F-16 was downed by Indian Mig on February 27 2,872 6:18 PM – Apr 8, 2019 1,477 people are talking about this Twitter Ads info and privacy गौरतलब हो एक अमेरिकी पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ ने दावा किया था कि उसके देश द्वारा की गई गिनती में पाकिस्तान का कोई भी एफ-16 लड़ाकू विमान लापता नहीं पाया गया है और उनमें से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है जो भारत के उन दावों को खारिज करती है कि वायु सेना ने 27 फरवरी को हवाई संघर्ष के दौरान एक पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. भारतीय वायुसेना ने पत्रिका के दावों को शुक्रवार को खारिज करते हुए एक बार फिर कहा कि उसने 27 फरवरी को हुई हवाई झड़प के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था. नयी दिल्ली में दिये गए एक बयान में वायुसेना ने कहा, नौशेरा सेक्टर में हवाई झड़प के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग 21 बाइसन विमान ने एक एफ-16 को मार गिराया था. भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने यह भी कहा कि उसके पास वायरलेस पर सुनी गई बातचीत, सिग्नलों और एयरबॉर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (अवाक्स) और इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षरों के साथ ही यह साबित करने के लिये निर्णायक परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैं कि हवाई संघर्ष के दौरान एफ-16 विमान को मार गिराया गया. जब यह वाकया हुआ था तब भारत ने अमेरिकी सरकार से कहा था कि वह इस बात की जांच करे कि क्या पाकिस्तान ने विदेशी सैन्य बिक्री करार का उल्लंघन कर भारत के खिलाफ एफ-16 का इस्तेमाल किया. भारतीय वायुसेना ने 28 फरवरी को पाकिस्तानी एफ-16 द्वारा दागी गई एएमआरएएएम मिसाइल के टुकड़े साक्ष्य के तौर पर दिखाए थे जो निर्णायक रूप से इस बात की पुष्टि करते हैं कि पाकिस्तान ने कश्मीर में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए हवाई हमले के दौरान अमेरिका निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया था.

संबंधित पोस्ट

नेहरू हर महीने भेजते रहे नेताजी की बेटी को आर्थिक मदद,पर चर्चा नहीं की

Editor

उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए यहां करें आवेदन,तत्काल मिलेगी अनुमति 

navsatta

WHO की एक गलती की कीमत आज दुनिया चुका रही है

Editor

Leave a Comment