Navsatta
राजनीति

तू डाल डाल, मैं पात पात, मतलब साफ है देश का प्रधानमंत्री कांग्रेस का ही होगा : डाॅली शर्मा

गाजियाबाद। दैनिक नवसत्ता संवाददाता से खास बातचीत के दौरान सांसद का चुनाव मजबूती से फाइट करने के लिए युवा पीढ़ी की गाजियाबाद से प्रत्याशी डाॅली शर्मा ने कहा कि वह पूरे विश्वास के साथ यह कह सकती हैं कि गाजियाबाद की जनता ने उन पर भरोसा जताया है और इस बात का प्रमाण आने वाली 23 मई को सबके सामने आ जाएगा कि वह जनता के आशीर्वाद से सांसद चुनी जाएंगी और इस बात से सहमत होना जरूरी है कि अब जनता मोदी जी की फितरत को भलीभांति समझ चुकी है कि वह जनता का कोई भला नहीं कर सकते हैं उन्होंनें कहा कि शायद देर आये दुरुस्त आए बाली बात यहां पर सटीक बैठती है कि आज जिस तरह से गरीब जनता परेशान है उसका प्रमाण किसी को नहीं चाहिए चूंकि यह बात हम नहीं कह रहे हैं यह बातें जनता के मुख से निकल रही हैं और रहा सबाल इस बात का कि क्या देश की जनता के साथ जो छलावा किया है मोदी जी ने वह जनता भूल जाएगी, उन्होंने साफगोई के साथ कहा कि अब दोबारा सत्ता पर काबिज नहीं होगी भाजपा सरकार साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब पाप का घड़ा भर जाता है तो जाहिर सी बात है कि एक न एक दिन तो फूटता ही है और यह तो होना ही था मतलब साफ है कि अब केन्द्र में सरकार बदलने के लिए जनता ने पूरी तरह से मन बना लिया है कि इस बार चुनावी हलचल में कांग्रेस पार्टी का बोलबाला है और यह सब जनता का आशीर्वाद है चूंकि जनता यह बात समझ रही है कि अगर दोबारा देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला तो फिर देश का विनाश होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और देश की जनता ऐसा नहीं होने देगी उन्होंने कहा कि अब तक कितने गरीब परिवारों की रोजी-रोटी छीनने का काम किया है भाजपा सरकार ने क्या वह गरीब इन्हें माफ कर देंगे। उनका मानना है कि इस बार इन भाजपाईयों की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई है कि कहीं ऐसा न हो कि इनकी कहानी खराब हो जाए, डाॅली शर्मा ने कहा कि हमारे देश को चौकीदार नहीं चाहिए बल्कि हमारे देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो सिर्फ गरीबों के हितों के लिए कार्य करे न कि विदेशी यात्रा में मशगूल हो उन्होंने कहा कि वह पूरे विश्वास के साथ यह कह सकती हैं कि देश के हालात तब ही बदल सकते हैं जब देश का प्रधानमंत्री यानि देश की जनता को रोजगार देने के लिए खुद में सक्षम हो तब ही देश का भला हो सकता है चूंकि वही देश हितों के लिए कार्य करने में सफलता प्राप्त कर पाएगा और वह कोई और नहीं सिर्फ कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ही हो सकता है क्यों कि कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र विकल्प है अन्य दल नहीं वह इसलिए कि शुरुआती दौर से आज तक जिस खूबसूरती के साथ कांग्रेस की सरकार ने कार्य किए हैं वह काबिले तारीफ हैं और किसी भी शख्स से कांग्रेस पार्टी के बेहतर कार्य छिपे नहीं हैं और इसी के चलते आज देश की जनता सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अग्रसर है चूंकि जनता यह बात समझ रही है कि अगर अब देश को कोई भी सरकार नहीं चला सकती देश को कांग्रेस पार्टी की सरकार ही चलाने में अब्बल रही है और हर एक गरीब की पुकार को सुनने में कोताही न करने वाली सरकार कांग्रेस ही है और कोई नहीं। उन्होंने कहा कि वही पुरानी कहावत तू डाल डाल, मैं पात पात, और यह तो होना ही था। श्री मति शर्मा ने कहा कि देश बचाना है तो कांग्रेस को ही लाना है क्यों कि लोकतंत्र की लाज हम सबकी जिम्मेदारी है।

संबंधित पोस्ट

प्रियंका गांधी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘उन्नति विधान’

navsatta

प्रयागराज में भाजपा नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, हालत गंभीर

navsatta

बचपन व वर्तमान सुरक्षित तो देश का भविष्य सुरक्षितः योगी

navsatta

Leave a Comment