Navsatta
राजनीति

चौथे चरण का थमा प्रचार, गिरिराज, खुर्शीद समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

नौ राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर शनिवार को चुनाव प्रचार थम गया। यहां 29 अप्रैल यानी सोमवार को मतदान होना है बीजेपी के लिए यह चरण अहम है क्योंकि 72 में से 56 सीटों पर 2014 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी कांग्रेस महज दो सीट पर सिमट गई थी और अन्य सीटों पर तृणमूल कांग्रेस एवं बीजू जनता दल जैसी पार्टियों के खाते में गई थी नई दिल्ली नौ राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर शनिवार को चुनाव प्रचार थम गया। यहां 29 अप्रैल यानी सोमवार को मतदान होना है। चौथे चरण का चुनाव जिन सीटों पर होना है, उनमें महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, पश्चिम बंगाल की आठ, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, राजस्थान की 13 और अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा शामिल है। सत्तारूढ़ बीजेपी एवं उसके सहयोगियों के लिए इस चरण में चुनाव में बहुत कुछ दांव पर है क्योंकि 2014 में उसे इन 72 में से 56 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। कांग्रेस महज दो सीट पर सिमट गई थी और अन्य सीटों पर तृणमूल कांग्रेस एवं बीजू जनता दल जैसी पार्टियों के खाते में गई थी। बीजेपी प्रत्याशियों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सुभाष भामरे, एसएस अहलूवालिया और बाबुल सुप्रियो तथा कांग्रेस प्रत्याशियों- पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं अधीर रंजन चौधरी समेत 961 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इस चरण में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं कई केंद्रीय समेत अन्य नेताओं ने पिछले कुछ दिनों में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए जम कर प्रचार किया। महाराष्ट्र में राष्ट्रवाद एवं कृषि संकट जैसे मुद्दों पर मुख्यत: केंद्रित प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शासन में किए गए। महाराष्ट्र की 17 सीटों के लिए 323 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां मतदान 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच होगा। दौड़ में शामिल मुख्य प्रत्याशियों में केंद्रीय मंत्री बीजेपी के सुभाष भामरे (धूले), कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर (मुंबई उत्तर), प्रिया दत्त (मुंबई उत्तर मध्य) और मिलिंद देवड़ा (मुंबई दक्षिण) और मावल से एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार शामिल हैं। लोकसभा में महाराष्ट्र से 48 सांसद आते हैं, जो उत्तर प्रदेश (80) के बाद सबसे ज्यादा हैं। वहीं ओडिशा के मयूरभंज, बालेश्वर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा एवं जगतसिंहपुर लोकसभा सीटों और इन छह संसदीय क्षेत्रों के तहत आने वाली विधानसभा की 41 सीटों पर सोमवार को चुनाव होने हैं।

संबंधित पोस्ट

भाजपा के ट्वीट पर राकेश टिकैत का जवाब, 6 अगस्त को फिर आऊंगा

navsatta

UP Cabinet Meeting: बच्चों को यूनिफॉर्म के साथ पेन, पेंसिल, कॉपी के लिए भी पैसा देगी योगी सरकार

navsatta

नरेंद्र गिरी मौत केस: सीबीआई को मिली तीनों आरोपियों की रिमांड

navsatta

Leave a Comment