Navsatta
चर्चा में

VARUN GANDHI पर BSNL का 38000 बकाया, बिना नो ड्यूज के भरा नामांकन

लखनऊ -भारतीय संचार निगम लिमिटेड ( बीएसएनएल ) ने चुनाव आयोग को जानकारी दी है कि कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी बीजेपी नेता वरुण गांधी (VARUN GANDHI)  ने अपने फोन का बकाया बिल नहीं चुकाया है. पीलीभीत जिले के बीएसएनएल डिपार्टमेंट ने जिला चुनाव अधिकारी को खत लिखकर बताया है कि कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने 38,000 का बकाया बिल नहीं चुकाया है.

गौरतलब है कि ये बिल 2009 से 20014 के बीच का है. यानी ये बिल पिछले पांच सालों से बकाया है. उस दौरान VARUN GANDHI यहां से सांसद थे. 2014 में उन्होंने सुल्तानपुर सीट से चुनाव लड़ा था. अब वरुण गांधी एक बार फिर यहां से चुनाव लड़ने पहुंचे हैं. शिकायती पत्र में बीएसएनएल ने लिखा है कि बिल चुकाने के संदर्भ में वरुण गांधी को कई बार लिखित और मौखिक ( टेलिफोनिक ) सूचना दी गई. इस संदर्भ में लोकसभा सचिवालय से भी लंबे समय तक हुई बातचीत के बाद के तय हुआ कि ये बिल सांसद के द्वारा ही चुकाया जाएगा. अब बीएसएनएल ने शिकायत की है कि वरुण गांधी ने बिना विभाग से नो ड्यूज लिए ही नामांकन दाखिल किया है.

संबंधित पोस्ट

रायबरेली जिला अस्पताल के डॉ. डॉक्टर बीरबल सहित कई डाक्टर कर रहे प्राइवेट प्रेक्टिस

Editor

गर्मी ने दी दस्तक ,अधिकतम तापमान बढ़े

Editor

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला देश छोड़ कर लंदन में, कहा – प्रभावशाली लोग दे रहे थे धमकियां

navsatta

Leave a Comment