Navsatta
चर्चा में

सपा नेता पंडित सिंह का वीडियो वायरल, एयर स्ट्राइक पर उठाते दिख रहे हैं सवाल

लखनऊ: पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना की ओर से की गई एयर स्ट्राइक पर समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने सवाल उठाया है और इससे संबंधित वीडियो वायरल हो गया है. हालांकि उन्होंने इस वीडियो को अपना मानने से इनकार करते हुए इसे विरोधियों की साजिश बताया है. पंडित सिंह का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह कहते दिख रहे हैं, “भाजपा वाले पाकिस्तान से बात कर वहां कुछ जगहों पर मकान खाली कराएंगे, फिर वहां हमले करेंगे. ये भाजपा वाले झूठे हैं, वायुसेना ने कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की है.” उन्होंने आगे वीडियो में यह भी कहा है कि “भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है. भाजपा ने पाकिस्तान से बात करके वहां खाली मकान पर बम गिराया है. सर्जिकल स्ट्राइक में कोई भी आतंकी मारा नहीं गया है.” शहीद के परिजनों ने मोदी को बोला थैंक्यू, कहा- पूरी तरह हो आतंक का खात्मा पंडित सिंह ने कहा, “मैंने कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया, जिससे अपनी सेना को ठेस पहुंचे. यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. यह मेरे विरोधी भाजपा विधायक प्रतीक सिंह ने मुझे बदनाम करने के लिए सब कुछ किया है. वे ऐसा एक बार पहले भी कर चुके हैं. हम सेना के जज्बे की हमेशा से सराहना करते आए हैं. सेना को अभी और पाकिस्तानियों को सबक सिखाने की जरूरत है.” गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. पंडित सिंह का बयान उस वक्त आया है, जब देश की भावनाएं सेना के जज्बे के साथ है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय वायुसेना के जज्बे को सलाम किया है.

संबंधित पोस्ट

बदला प्रचार का तरीका,दिख रहा डोर टू डोर कैंपेन का असर

navsatta

14 रु. तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल

navsatta

2 लाख से अधिक पूजा पंडालों में चला मिशन शक्ति जागरूकता अभियान

navsatta

Leave a Comment