Navsatta
चर्चा में

मुरादाबाद में लगे रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर, लोकसभा चुनाव लड़ने की गुजारिश

मुरादाबाद-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद क्या उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी सियासी मैदान में एंट्री करेंगे? यह सवाल सियासी फिजा में चारों तरफ गूंज रहा है। अब इसके संकेत भी मिलने लगे हैं। पहले तो खुद रॉबर्ट वाड्रा ने ने हाल ही में फेसबुक पोस्ट के जरिए संकेत दिया था कि वह राजनीति से जुड़ने को इच्छुक हैं और अब यूपी के मुरादाबाद में कांग्रेस नेताओं ने उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। मुरादाबाद युवक कांग्रेस की ओर से ये पोस्टर्स लगाए गए हैं। इन पोस्टर्स में लिखा है- ‘रॉबर्ट वाड्रा जी मुरादाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है।’ इस पोस्टर में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस चीफ राहुल गांधी की भी तस्वीरें भी लगी हुई हैं। हालांकि कांग्रेस ने रॉबर्ट वाड्रा की राजनीति में एंट्री की खबरों से इनकार किया है। कांग्रेस का कहना है कि रॉबर्ट वाड्रा लंबे समय से विभिन्न एनजीओ से जुड़े हैं। रॉबर्ट वाड्रा से चुनाव लड़ने की अपील बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को फेसबुक पोस्ट लिख राजनीति में आने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा कि यह सब राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है। एक लंबी फेसबुक पोस्ट के जरिए वाड्रा ने अपनी भावनाएं जाहिर की और जांच खत्म होने के बाद राजनीति में जुड़ने के संकेत दिए। उन्होंने यूपी में काम करने के अनुभव को खास बताया। यूपी से खास लगाव वाड्रा ने यूपी से अपने खास लगाव का जिक्र करते हुए कहा, ‘देश के विभिन्न हिस्सों में काम करते हुए, बहुत दिन रहते हुए मुझे उन लोगों के लिए और अधिक काम करने की प्रेरणा मिली। खास तौर पर यूपी में, जहां मेरी छोटी सी कोशिश बहुत से परिवर्तन कर सकती है। मैंने इन जगहों पर सच्चा प्यार, स्नेह और सम्मान प्राप्त किया। इन सभी वर्षों के अनुभव और सीख को बर्बाद नहीं किया जा सकता है और इसे बेहतर उपयोग के लिए रखा जाना चाहिए। एक बार मुझ पर लगे इन सभी आरोपों के खत्म हो जाने के बाद, मुझे लोगों की सेवा करने में एक बड़ी भूमिका समर्पित करनी चाहिए।’

संबंधित पोस्ट

कन्या पूजन कर सीएम योगी ने की मातृ शक्ति की आराधना

navsatta

शायर मुनव्वर राना की बिगड़ी तबीयत, एसजीपीजीआई में कराई जांच

navsatta

मरना मंजूर है, झुकना मंजूर नहीं हैः सांसद संजय सिंह

navsatta

Leave a Comment