Navsatta
चर्चा में

सिंधु ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरकर रचा नया इतिहास

नई दिल्ली। एयरो इंडिया शो में लगी भीषण आग ने भी देश की बेटियों के हौसलों को पस्त नही होने दिया। ‘रनवे टू बिलियन ऑपर्चुनिटीज’ थीम पर आयोजित बारहवें द्विवार्षिक एयर शो ‘एयरो इंडिया 2019’ में दुनिया की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ाने भरते ही नया इतिहास रच दिया। सिंधु ने यह उड़ान शनिवार को बेंगलूरु के येलहंका में आयोजित दुनिया के सबसे बड़े एयरो-शो में भरी। एयरो इंडिया का चौथा दिन रहा महिलाओं के नाम एयरो इंडिया शो के दौरान तेजस में उड़ान भरने वाली 23 साल की सिंधु पहली महिला सह पायलट बनी है। एयरो इंडिया का चौथा दिन देश की महिलाओं को समर्पित रहा। जिसमें दिनभर के सभी कार्यक्रम महिलाओं को ध्यान में रखकर ही तैयार किये गए। एयर शो के दौरान अपने अपने क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने वाली महिलाओं को वायुसेना ने सम्मानित भी किया। एयरो इंडिया के इस शो के चौथे दिन को उड्डयन क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी के तौर पर मनाया गया। सिंधु तेजस में उड़ान भरने वाली पहली महिला यात्री बन गई हैं। इस मौके पर पीवी सिंधु ने कहा कि महिला दिवस के रुप में मनाया जाने वाला एयरो इंडिया शो, महिलाओं के सशक्तिकरण और समाजिक मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से वे भी बहुत खुश और रोमांचित हैं। सिंधु के अनुसार उड़ान के दौरान पायलट ने कई कलात्मक चीजें कीं, जिसमें लूप भी शामिल रहा, इस लड़ाकू विमान में उड़ान भरना सपने को हकीकत में बदलते देखने का बराबर है। सिंधु के अलावा एयर शो में भारतीय वायुसेना के पांच सदस्यीय महिला स्काई डाईविंग टीम ने भी अपने हैरतअंगेज करतब से दर्शकों का मन मोह लिया। दरअसल सरकार ने हर साल होने वाले एयरो इंडिया शो के चौथे दिन को महिला दिवस के रुप में मनाने का फैसला किया है और इस साल से ही इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। आगे से हमेशा ही कार्यक्रम का चौथे दिन महिलाओं को ध्यान में रखकर मनाया जाएगा और इस अवसर महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। लंबे अरसे से चली आ रही महिलाओं की कॉम्बैट ऑपरेशन में भागीदारी का तो यह कदम भर है। इस मौके पर नारी शक्ति के सम्मान में स्मारक डाक टिकट भी जारी किया गया। बता दें कि कार्यक्रम के शुरु होने के बाद देश की जानी-मानी हस्तियां इस विमान में उड़ान भर चुकी हैं। इसमें थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत, एयर मार्शल बीएस धनोआ, प्रधानमंत्री के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार पीएस विजय राघवन, महानिदेशक (अधिग्रहण) अपूर्व चंद्रा और वायुसेना के सह प्रमुख (नियोजन) एयर वाइस मार्शल बीआर कृष्णा तेजस की उड़ान भरने में शामिल हैं।

संबंधित पोस्ट

भारत के आखिरी गांव की उम्‍मीदों को सींच रहा जल जीवन मिशन

navsatta

शिवगढ़ क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने का क्रम जारी

navsatta

लखनऊ : नवाबों की ठंडी जंग में एक स्‍टार, दूसरा वोटकटवा और तीसरा निकम्‍मा

Editor

Leave a Comment