Navsatta
चर्चा में

बीजेपी की युवा इकाई BJYM अब AMU कैंपस में बनाएगी मंदिर

बीजेपी की युवा इकाई ने एएमयू परिसर में एक मंदिर निर्माण के लिए भूमि की मांग की है. युवा इकाई ने कहा कि हिन्दू छात्रों को पूजा करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर को लिखे एक पत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय 15 दिनों के भीतर उनकी मांग को नहीं मानता है तो वे एक प्रतिमा स्थापित करे देंगे और एक उचित स्थान पर मंदिर का निर्माण शुरू करेंगे. एएमयू छात्र संघ के नेताओं ने कहा कि बीजेपी की युवा इकाई के नेताओं की धमकी शहर में शांति बाधित करने का एक प्रयास है और आने वाले आम चुनाव में मतदाताओं का धुव्रीकरण करना है. एएमयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कैंपस में पहले से ही मौजूद हैं कई मंदिर एएमयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष फैजल हसन ने कहा, ‘यह धार्मिक निष्ठा का सवाल नहीं है क्योंकि परिसर में कई मंदिर हैं और विश्वविद्यालय स्थापित होने के बाद से इस तरह का कोई मुद्दा सामने नहीं आया है.’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘हम सभी छात्रों के धर्मों और भावनाओं का पूरा सम्मान करते हैं और उनकी वास्तविक मांगों को लेकर हमेशा संवेदनशील हैं. हालांकि, चार साल से एएमयू के मामलों को देख रहा कोई भी व्यक्ति इस बात की पुष्टि कर सकता है कि यह धमकी हमारी धर्मनिरपेक्ष परंपराओं को बरबाद करने और विभाजनकारी ताकतों को मजबूत करने का एक और प्रयास है.’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पूर्व एएमयू प्रशासन पर निशाना साधा था और विश्विविद्यालय प्रशासन पर दलित कोटा नहीं देने का आरोप लगाया था.

संबंधित पोस्ट

भोजपुरी सिनेमा टिकट काउंटर पर जबरदस्त फेरबदल

navsatta

अलवर मंदिर ढहाए जाने के मामले में राजगढ़ एसडीएम सहित तीन अधिकारी निलंबित

navsatta

नेपाल विमान हादसाः यूपी के गाजीपुर के रहने वाले है चारों युवक, पांचवें की पुष्टि बाकी

navsatta

Leave a Comment