Navsatta
चर्चा में

शहीदों की पत्नियों ने अपनी मांगो को लेकर मथुरा के जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

देश की रक्षा के खातिर शहीद हुए सैनिको के परिजनों की अनदेखी किये जाने एव उन्हें दिए गए आश्वासन पूरे न किये जाने से क्षुब्ध होकर शहीदों की पत्नियों (SHAHIDON KI PATNIYAN) ने अपनी मांगो को पूरी किये जाने को लेकर मथुरा के जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया । जहा इस दौरान शहीद हेमराज की पत्नी धर्मवती भी शामिल थी । शहीद हेमराज के नाम पर न तो अभी तक पार्क बना और न ही पेट्रोल पंप आवंटित हुआ इसी प्रकार अन्य शहीद हुए सेनिको के परिजनों को जो आश्वासन दिए गए थे वह पूरे नही किये गए है । लामबन्द हुई 9 शहीदो की पत्नियों ने मथुरा जिला मुख्यालय पहुँच कर जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा व्यक्त की जिला अधिकारी ने उनकी हर सम्भव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया । शहीद के परिजनों के साथ वरिष्ठ नेता कुँवर नरेंद्र सिंह ने भी शहीदों के परिजनों की मांगें पूरी किये जाने की मांग की । शहीद हेमराज की पत्नी धर्मवती का कहना है कि न तो अभी तक उनके नाम पर पार्क बना और न ही अन्य काम हुए

संबंधित पोस्ट

सीएम योगी की धर्म गुरुओं से अपील, कहीं एकत्रित न होने दें भीड़

Editor

महंत नरेंद्र गिरी मौत मामला: मुख्य आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर आज होगी सुनवाई

navsatta

ICICI बैंक धोखाधड़ीः वीडियोकॉन के प्रमुख वेणुगोपाल धूत को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

navsatta

Leave a Comment