Navsatta
घर संसार

घर में होगा तुलसी (Tulasi Ka Paudha) का पौधा तो आएगी चैन की नींद

Tulasi Ka Paudha : यदि आप ठीक से सो नहीं पाते हैं तो वास्तु से जुड़े कुछ उपाय आपकी मदद कर सकते हैं।

दरअसल अच्छी नींद के लिए आपको पॉजिटिव एनर्जी की जरूरत होती है।

वास्तु इस पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ा सकता है। अच्छी नींद पाने के लिए कुछ वास्तु टिप्स-

घर में तुलसी का पौधा (Tulasi Ka Paudha) लगाएं। तुलसी का पौधा न सिर्फ आध्यात्मिक माहौल लाता है, बल्कि इसकी सुगंध से मन शांत होता है।

घर में यदि रात की रानी और मोगरे जैसे फूलों के पौधे लगाएंगे तो ये अपनी महक से आपको सुकून देंगे।

नीम की पत्तियां एकत्र कीजिए और उन्हें सुखाकर दिन में जलाइए। ऐसा महीने में दो बार कीजिए।

रात में अच्छी नींद आएगी। रात में घर के बाहर एक कम रोशनी का बल्ब जरूर जलाएं। घर के बाहर पूरी तरह अंधेरा नहीं होना चाहिए।

संबंधित पोस्ट

मुंहासे हों या सनबर्न, गर्मियों में बहुत असरदार हैं ये उपाय

Editor

खुशहाल जीवन के लिए, खुद पर हावी न होने दें इन बातों को

Editor

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला: 21 साल से पहले नहीं कर सकेंगे बेटियों की शादी

navsatta

Leave a Comment