Navsatta
अपराधक्षेत्रीयखास खबर

संपत्ति के लालच में 12 वर्षीय बालिका की हत्या, आरोपी चाचा गिरफ्तार

रायबरेली,नवसत्ता: यहां के डीह थाना इलाके में 12 वर्षीय बालिका की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप मृतका के सगे चाचा पर लगा है। पुलिस ने चाचा दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी दीपेंद्र फरार है।

मामला यहां के गुलाबगंज खुराहटी गांव का है। यहां रेशू नाम की बच्ची माता पिता के निधन के बाद अपनी नानी शिवदेवी के साथ रहती थी। अपने ददिहाल में पैतृक संपत्ति की अकेली वारिस थी। रेशू की नानी के मुताबिक चाचा दिनेश संपत्ति अकेले हड़पना चाहता था। इसी लालच में आज तड़के वह खुराहटी गांव पहुंचा और भतीजी रेशू को बहला फुसला कर गांव के बाहर ले गया। वहां चाचा दिनेश ने अपने साथी दीपेंद्र की मदद से बच्ची की गला रेत कर हत्या कर दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी श्लोक कुमार ने तुरंत टीमें बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दिया। पुलिस की तत्परता से दिनेश गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी दीपेंद्र फरार है। पुलिस के मुताबिक नानी शिवदेवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दिनेश को जेल भेजने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित पोस्ट

उत्तराखंड में जनवरी से लागू होगी समान नागरिक संहिता (UCC), पोर्टल और मोबाइल ऐप तैयार

navsatta

जाति-बिरादरी व कौमवाद से विकास रुकता है: सांसद मेनका गांधी

navsatta

कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालने से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

navsatta

Leave a Comment