Navsatta
Uncategorized

महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में आने जानी वाली बसों पर तीस अप्रैल तक बढ़ा प्रतिबंध

भोपाल, 31 मार्च  कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने महाराष्ट्र से आने जाने वाली बसों पर प्रतिबंध तीस अप्रैल तक बढ़ दिया है। इसके पहले यह प्रतिबंध 30 मार्च तक के लिए लगाया गया था।
आधिकारिक जानकारी में श्री चौहान ने कहा कि रंग पंचमी पर भी कोई जुलूस या चल समारोह नहीं होगा। क्योंकि यदि इसकी अनुमति दी गई तो वह घातक होगा। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए पूरी रणनीति पर नए सिरे से विचार किया जाएगा। जहां कड़ाई की जरूरत होगी वहां और कड़ाई की जाएगी। उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि वे टीकाकरण जरूर कराएं। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को टीके लगाए जाएंगे। जिन जिलों में संक्रमण अधिक है वहां टीकाकरण के लिए युद्ध स्तर पर अभियान भी चलाया जाएगा। मास्क को लेकर सख्ती होगी।
बघेल

संबंधित पोस्ट

राजनाथ कीे पड़ोसी देश को चेतावनी , जरूरत पड़ने पर सेना एलओसी पार कर सकती है

navsatta

मतगणना के कहर की सच साबित हुई आशंका

navsatta

अब “हर घर टीका, घर-घर टीका” के साथ हर घर पहुंचना है, पीएम मोदी का जिलाधिकारियों को निर्देश

navsatta

Leave a Comment