Navsatta
क्षेत्रीय

पूर्व एम एल सी समेत 214 ने लगवाया कोविड 19 से बचाव का टीका

  • अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। विकास खण्ड शिवगढ़ के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड टीकाकरण जारी है। सी एच सी अधीक्षक डॉ राजेश गौतम से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सी एच सी शिवगढ़ में 34 पी एच सी देहली में 30 पी एच सी नेरथुवा में 86 पी एच सी गूढ़ा में 70 बुजुर्गों ने कोविड 19 से बचाव का टीका लगवाया । इस प्रकार से कुल 214 बुजुर्गों को कोविड 19 से बचाव का टीका लगाया गया । वही शिवगढ़ महेश विलास पैलेस के मालिक एवं पूर्व एम एल सी राजा राकेश प्रताप सिंह एवं उनकी धर्म पत्नी रानी मंदाकिनी प्रभा ने भी कोविड 19 से बचाव टीका लगवाया , और उन्होंने यह संन्देश भी दिया कि 45 वर्ष से अधिक के बीमार व्यक्ति और 60 वर्ष से अधिक के सभी बुजुर्ग कोविड 19 से बचाव का टीका अवश्य लगवाएं यह पूरी तरह से सुरक्षित है।

संबंधित पोस्ट

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 19 मई 2021

navsatta

वि0ख0 हरचन्दपुर-ग्राम पंचायत कठवारा का मतदान 26 अप्रैल,एवं वि0ख0 बछरावा-ग्राम पंचायत पहनासा व वि0ख0 सरेनी-ग्राम पंचायत रामपुरकला का मतदान 29 अप्रैल को नियत: वैभव श्रीवास्तव

navsatta

Kanpur Violence: दो समुदायों में झड़प, पथराव व फायरिंग

navsatta

Leave a Comment